रचना भेजें

कथालेख पत्रिका में प्रकाशित करवाने के लिए अपनी रचना हमें Whatsapp के जरिए भेज सकते हैं

Whatsapp : +91 7597105083

ध्यान दें:
● रचनाएँ Text में भेजें। पुस्तक या डायरी से फ़ोटो खिंच कर व फ़ोन से Screenshot लेकर न भेजें।
● रचना के अंत मे अपना नाम व राज्य अवश्य लिखें।
● रचना के साथ शीर्षक, विधा और एक आपका फोटो भी भेजें।

नियम व शर्तें

  1. आपकी रचना इन्टरनेट पर अप्रकाशित व मौलिक होनी चाहिए।
  2. किसी अन्य लेखक की रचना कॉपी करके न भेजें, ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है।
  3. रचना के साथ अपना सक्षिप्त परिचय भेजें।
  4. अपनी रचना हिन्दी में ओर हिन्दी के यूनिकोड फॉन्ट में (जैसे – Mangal ) ही भेजें।
  5. कृपया रचना भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उस रचना में व्याकरण एवं मात्राओं की गलती कम से कम हो।
  6. कथालेख एक अव्यावसायिक वेबपत्र है, अत: इस पर प्रकाशित रचनाओं का आर्थिक भुगतान नही किया जायेगा।
  7. प्राप्त रचनाओं में से कुल 30 रचनाओं का चुनाव कर पत्रिका में प्रकाशित की जाएगी।
  8. साहित्यिक चोरी करने पर रचना के असली मालिक को आप कर कोई भी कानूनी कार्यवाही करने का पूरा हक़ होगा!
  9. साहित्यिक चोरी आई.पी.आर(Intellectual property Right) कानून के तहत आता है जिससे आपको कड़ी सजा हो सकती है! 
  10. रचनाओं की टाइपिंग एकदम सादे तरीके से की जानी चाहिए। किसी भी तरह की फ़ॉर्मेटिंग की ज़रूरत नहीं है
हमें विश्वास है कि हमारे रचनाकार स्वरचित रचनाएँ ही इस पत्रिका के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे प्रिय रचनाकार व पाठक यह दावा भी करते है कि उनके द्वारा भेजी रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को कथालेख देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए +91 7597105083 पर whatsapp करें।
Design a site like this with WordPress.com
Get started